भीलवाड़ा (हलचल) पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक से विधायक सचिन पायलट आज सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे जहां पर गंगापुर कस्बे में नगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय हिरण की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पायलट सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन पर रायपुर कस्बे में उनके निवास पर आयोजित शोक सभा में शामिल होने पहुंचे और वहां दिवंगत विधायक त्रिवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इसके बाद पायलट ने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया इसके बाद पायलट राजसमंद जिले के लिए रवाना हो गए ।